SEBI को रिटेल इन्वेस्टर एसोसिएशन से शिकायते मिल रही हैं कि ज्यादातर छोटे इन्वेस्टर IPO में पैसे नहीं लगा पाते हैं इसलिए SEBI ने IPO के लॉट साइज की राशि को 7000 - 8000 रूपये तक करने पर विचार कर रही हैं ताकि छोटे इन्वेस्टर भी IPO में निवेश करके मुनाफा कमा सकें और ज्यादा से ज्यादा सब्सिक्रिप्शन हो सकें |
IPO के एक लॉट साइज को सब्सक्राइब करने के लिए 15000 रूपये का इन्वेस्टमेंट करना होता हैं और 10 - 12 दिन के लिए यह पैसा अलॉटमेंट आने तक ब्लॉक हो जाता हैं | जिससे छोटे इन्वेस्टर्स को काफी दिक्कत हो जाती हैं और वे IPO में पैसा इन्वेस्ट नहीं कर पाते हैं |
IPO में बढ़ते छोटे इन्वेस्टर्स के रुझानों को देखते हुए SEBI ने IPO के लॉट साइज की राशि को काम करने के लिए जल्दी ही फैसला ले सकती है कंपनी के IPO लॉन्च करने पर छोटे निवेशकों के द्वारा कम ही सब्सिक्रिप्शन मिलता है |

That's good for us!
ReplyDelete