Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

क्या रहा आज के बजट में

budget 2021
आम बजट से लोगों को जो उम्मीद थी उस पर वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन जी के बजट पेश से लोग निराश ही होंगे क्योंकि बजट से लोगों को टैक्स में छूट, महंगाई से निजात मिलने की जो उम्मीद थी वह टूट गई है| बजट से मोबाइल, ऑटो सेक्टर, कॉटन और सोलर सेक्टर में कस्टम ड्यूटी बढ़ाने से यह चीजे महँगी हो सकती हैं | कॉपर, स्टील, नाफ्टा, ताम्बा और सोना-चाँदी में कस्टम ड्यूटी कम कर दिया गया है जिससे ये चीजे सस्ती हो सकती हैं|

वित्त मंत्री ने आम बजट 6 स्तंभ पर बनाया है जिसमें सरकार ने अपना पूरा फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट पर रखा है | 

पहला स्तंभ स्वास्थ और कल्याण पर था जिसमें सरकार ने हेल्थ सेक्टर पर पूरा जोर दिया है इसमें लगभग 2 .23 करोड़ रूपये का खर्चा किया जाएगा तथा 35000 करोड़ रूपये कोरोना वैक्सीन पर होगा |

दूसरा स्तंभ भौतिक,वित्तीय पूंजी और  इन्फ्रास्ट्रक्चर पर था जिसमें सरकार ने बिजली, ट्रैन, मेट्रो और रोड के विकास पर ध्यान दिया है | 

तीसरा स्तंभ आकांक्षीय भारत के लिए समावेशी विकास पर चौथा स्तंभ मानव पूंजी में नवजीवन का संचार पर  पांचवा स्तंभ रिसर्च और डेवलपमेंट पर और छठवां स्तंभ न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन पर था |

टैक्स स्लैब में  कोई रियायत नहीं दी गई है लेकिन बुजुर्गों के लिए सरकार ने रियायत दी है 75 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को अब से पेंशन पर टैक्स नहीं देना होगा, डिविडेंड टैक्स हटा दिया गया है,स्टार्टअप करने वालों को एक साल की छूट मिलेगी और अफोर्डबल हाउसिंग पर ब्याज में छूट साल भर तक बढ़ायी गई है |    

क्या रहा आज के बजट में-  

1- देश में 5 नए बड़े फिशिंग हब बनेगें

2- 100 नए सैनिक स्कूल खुलेंगे हर कर्मचारी को न्यूनतम मजदूरी मिलेगी और महिलाएं अब हर शिफ्ट में काम कर सकेंगी | 

3- आदिवासी इलाकों में स्कूल खुलेगा, 4 करोड़ दलित छात्रों के लिए योजना है लेह में नया केंद्रीय विश्वविद्यालय बनेगा |

4- अगले साल राशन कार्ड प्रोटेबिलिटी बनेगी |

5-  जन-गणना डिजिटल होगा |

6-  उच्च शिक्षा के लिए कमीशन गठन होगा 

7- बजट में सरकार ने FDI को 74 % की मंजूरी बीमा सेक्टर में दे दी है जिसमें भारतीय कंपनीयों का ही नियंत्रण होगा | 

8- सरकार गोल्ड एक्सचेंज की भी शुरुआत करेगी जिसका रेगुलेशन SEBI करेगी |

9- छोटी कंपनीयों के लिए मेड कैप की सीमा भी बढ़ेगी | 

10- बजट में किसानों के लिए भी ऐलान किया गया है किसानों की आय को बढ़ाने पर ध्यान दिया गया है | सरकार एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड बनाएगी और 40000 करोड़ रूपये का खर्च करेगी, डिजिटल पेमेंट के लिए 1500 करोड़ रूपये खर्च करेगी | 

इमरजेंसी फण्ड में सरकार ने लगभग 30000 करोड़ रूपये रखे हैं और सरकार ने अपना वित्तीय घाटा का अनुमान 9 .5 % है जबकि पिछले साल वित्तीय घाटे का अनुमान 6 .8 % था | 

Comments

Post a Comment