Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

क्या होता है कंसेंट एप्लीकेशन

What is consent application
कंसेंट एप्लीकेशन SEBI  स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ा हुआ एक प्रावधान है | जब कोई निवेशक SEBI के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे कंसेंट एप्लीकेशन SEBI को देना होता है और इस एप्लीकेशन के द्वारा मुद्दों को अदालत के बहार ही निपटाया जाता है | मामले को निपटाने के लिए शर्तों के निर्धारण सम्बंधित पक्षों और SEBI के बीच होता है इसमें किसी अपराध के स्वीकृति और अस्वीकृति के बिना ही निदान होता है | इस एप्लीकेशन के लिए निर्धारित फीस का भुगतान करना होता है | सेटलमेंट के शर्तों को एक स्वत्रंत एडवाइजरी कमिटी के समक्ष रखा जाता है और इस कमिटी के सिफारिश के आधार पर SEBI के दो अनुभवी मेंबर्स अंतिम निर्णय लेते हैं | 

उदहारण के लिए जो निवेशक इनसाइड ट्रेडिंग करते हैं उसे SEBI के गाइडलाइंस का उल्लंघन माना जाता है| चुकि इनसाइड ट्रेडिंग एक अपराध है तो इस अपराध के निपटारे के लिए निवेशक को कंसेंट एप्लीकेशन देना होता है| 

Comments

Post a Comment