केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...
देश में कैश के लेन-देन को कम करना और डिजिटल पेमेंट सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लाया गया है जिसका नाम न्यू अम्ब्रेला एंटिटी (NUE)है | सरकार डिजिटल पेमेंट में और पारदर्शिता लाना चाहती है और टैक्स की चोरी पर नजर रखना चाहती है |
अभी RBI के प्रयास से सिर्फ एक ही सिस्टम है जिसका नाम NPCI है जो पेमेंट सिस्टम को कण्ट्रोल करती है लेकिन सरकार NUE के जरिये देश को पूरे तरीके से कैशलेस करना चाहती है | जैसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ( NPCI ) देश में UPI, IMPS और NEFT को कण्ट्रोल करती है वैसे ही NUE भी अपना एक पेमेंट सिस्टम तैयार करेगी |
सरकार का कहना है कि आने वाले समय में NPCI अकेले बढ़ती हुई डिजिटल पेमेंट सिस्टम को संभाल नहीं सकती है और इसके सपोर्ट के लिए एक सिस्टम की जरूरत है जो आने वाले समय में पेमेंट सिस्टम को कण्ट्रोल में सपोर्ट करेगा |
बड़ी-बड़ी कंपनियां इस लाइसेंस को पाकर NPCI के ऑप्शन में NUE के जरिये नया डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म तैयार कर सकेंगे जिसके लिए कई कम्पनियाँ लाइसेंस पाने के लिए अप्लाई भी कर चुके हैं | NUE लाइसेंस पाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 26 फ़रवरी थी जिसे बढ़ा कर अब 31 मार्च कर दिया गया है |
जिन को इसका लाइसेंस मिलेगा वह रिटेल स्पेस में एटीएम, प्वाइंट ऑफ़ सेल्स (POS ) ,रेमिटेंस सर्विसेस और आधार आधरित पेमेंट की स्थापना और ऑपरेट कर सकेंगे |
फायदे-
* NUE और NPCI में फण्ड ट्रांसफर हो सकेगा |
* NUE बैंक के लिए क्लीयरेन्स और सेटलमेंट सिस्टम भी ऑपरेट करेगा |
* बिना किसी रुकावट के ट्रांजेक्शन हो सके यह जिम्मेदारी भी NUE की होगी |
* NUE के द्वारा RBI ग्राहकों को इन्नोवेटिव पेमेंट सिस्टम उपलब्ध कराएगी |
कौन कौन सी कंपनियों ने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है-
* रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इन्फिबीम एवेन्यूज,गूगल और फेसबुक के साथ पार्टनरशिप में एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किया है |
* टाटा संस ने HDFC बैंक,कोटक महिंद्रा बैंक, मस्टकार्ड, भारती और पे यू के साथ पार्टनरशिप में एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किया है |
* Paytm ,Indusind बैंक, ओला फाइनेंसियल और अन्य कंपनियों ने साथ में एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किया है |
* अमेज़न ने ICICI बैंक,Axis बैंक,पाइन लैब्स,बिलडेस्क और वीजा कार्ड के साथ पार्टनरशिप में एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किया है |

This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteReally good news forvr
ReplyDeleteReally good news for me
ReplyDeleteReally good news for me
ReplyDelete