Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

555 वैकेंसी के लिए BPSC 67th Notification जारी

BPSC 67th Notification Released for 555 Vacancy
बिहार लोक सेवा आयोग में 67वीं संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक निर्धारित की गई है। छात्र बीपीएससी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

आयोग ने कुल 555 सीटों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमे ग्रामीण विकास पदाधिकारी के सबसे अधिक 133 पद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद, प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 52, राजस्व अधिकारी व समकक्ष के 36 पद  हैं।

आवेदकों की आयु सीमा -

अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए - 37 वर्ष

अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए - 40 वर्ष

राज्य के ओबीसी व एमबीसी वर्ग के लिए - 40 वर्ष

राज्य के एससी, एसटी वर्ग के लिए - 42 वर्ष

आवेदन की फीस -

सामान्य वर्ग -  600 रुपये

राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थी - 150 रुपये

दिव्यांग - 150 रुपये 

चयन - प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू

परीक्षा -

पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

Comments