Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

चलती Truck से Miraj fighter jet का टायर हुआ चोरी

Miraj fighter jet tire stolen from moving truck
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ से चलती ट्रक से भारतीय वायु सेना के मिराज फाइटर जेट के टायर चोरी होने की घटना सामाने आई है, ये टायर राजस्थान के जोधपुर स्थिति एयर बेस ले जाए जा रहे थे। ये घटना शहीद पथ पर 27 नवंबर को हुई जब Mirage-2000 fighter jet के 6 नए टायर ट्रक के जरिए बख्सी का तालाब ( BKT )एयर बेस लखनऊ से जोधपुर एयर बेस ले जाए जा रहे थे।

इस चोरी की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स के अधिकारियों ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। ये टायर मध्य वायु कमान का स्टेशन BKT(बख्सी का तालाब) से जोधपुर भेजा जा रहा था तभी चोरों ने रास्ते में ट्रक का रस्सा काटकर ये चोरी की है।

चोरी के इस मामले में लखनऊ के आशियाना थाने में ट्रक चालक की बयान पर FRI दर्ज किया गया है जिसमे  पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक शहीद पथ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

27 नवंबर की रात करीब दो बजे वायु सेना के  6 नए टायर ट्रक चालक लोड कर निकला था, ट्रक चालक के मुताबिक वह शहीद पथ के रास्ते कानपुर की तरफ निकल रहा था और शहीद पथ पर ही SR होटल के पास जाम लगा हुआ था।

जाम के बीच ट्रक के पीछे चल रही काले रंग की स्कार्पियो से उतरे दो लोगों ने रस्सा काटकर एक टायर उतार लिया, जाम के कारण चालक गाड़ी किनारे लगाकर पकड़ नहीं सका और इसी बीच स्कार्पियो सवार वहां से निकल गये। चालक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर दी।

इस ट्रक में फ्यूलर व्हीकल, यूनीवर्सल ट्राली, बॉम्ब ट्राली, सेवेन स्टेप लैडर, co2 ट्राली, एयर क्राफ्ट मेन टायर और क्राफ्ट नोज टायर जैसे की और आइटम ले जाए जा रहे थे।

Comments