Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

साउथ इंडियन फिल्मों के Actor, Mahesh Babu कोरोना से संक्रमित

Actor of South Indian films, Mahesh Babu infected with Corona
देश में कल कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, कोविड-19 के अलावा ओमिक्रॉन ने भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। 

देश में इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, ऐसे में ग्लैमर जगत के कई बड़े चेहरे हाल के दिनों में इस संक्रमण की चपेट में आए हैं, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू को कोरोना हो गया है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है, महेश बाबू ने बताया कि उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।  

वापसी करने को बेताब महेश बाबू :- महेश बाबू ने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरे सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों, सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बावजूद हल्के लक्षणों के साथ मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है और मेडिकल नियमों का पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण कराएं। मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जिन्होंने अपना वैक्सीनेशन नहीं कराया है तुरंत लगाएं क्योंकि इससे गंभीर लक्षणों और अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम हो जाता है। कृपया कोविड नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।‘

महेश बाबू आगे लिखते हैं, ’वापसी करने के लिए बेताब हूं।‘

शरीर को मजबूत रखने की सलाह :- दूसरी ओर तेलुगू अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू को भी कोरोना हो गया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि छुपा छुपाई खेलने के बाद आखिरकार वायरस ने उन्हें पकड़ लिया। वह तमाम जरूरी एहतियात बरत रही हैं।

लक्ष्मी ने कैप्शन में लिखा- ‘यह हर किसी को प्रभावित करता है, यह सामान्य जुकाम की तरह होता है। हमें अपनी इम्यूनिटी का ख्याल रखना है और यह सुनिश्चित करना है कि हमारा शरीर वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त मजबूत हो इसलिए अपना विटामिन लेना न भूलें और अपने दिमाग और शरीर को नियंत्रण में रखें। 

वैक्सीन लगाना न भूलें। अगर आपने डबल वैक्सीन लिया है तो अपने लिए सबसे अच्छा बूस्टर खोंजें।‘

Comments