Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार खड़े हुए अखिलेश यादव मैनपुरी में nomination करने पहुंचे

Akhilesh Yadav, who stood for the first time for the assembly elections, reached Mainpuri to file his nomination.
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से नामांकन भरने के लिए अखिलेश यादव निकल चुके हैं, अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरने वाले हैं।

नामांकन के दौरान अखिलेश यादव के साथ रामगोपाल यादव मौजूद रहेंगे तथा इनके अलावा अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव भी साथ रहेंगे।

मैनपुरी की जिस करहल सीट को अखिलेश यादव के लिए सेफ माना जा रहा है, वहां भी भाजपा उन्हें कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। भाजपा की ओर से अखिलेश के ही परिवार की सदस्य और हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं अपर्णा यादव को मैदान में उतारा जा सकता है।

5 राज्यों के चुनाव में आगे भी फिजिकल रैलियों पर रोक रहेगी या फिर अनुमति मिलेगी इस पर चुनाव आयोग की ओर से आज फैसला लिया जाएगा। 

पांचों राज्यों में चुनाव की अधिसूचना लागू होने से अब तक फिजिकल कैंपेन नहीं हो सका है। कोरोना की तीसरी लहर फिलहाल कमजोर दिख रही है, लेकिन अब भी चुनाव आयोग की ओर से फिजिकल कैंपेन को मंजूरी मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। 

पीएम नरेंद्र मोदी अपने डिजिटल कैंपेन की शुरुआत आज से करने जा रहा हैं, वह पश्चिम यूपी के कुछ जिलों को संबोधित करते हुए अपना भाषण देंगे, इनमें गौतमबुद्धनगर, बागपत, मुजफ्फरनगर आदि शामिल हैं। कई जगहों पर भाजपा ने एलईडी टीवी की व्यवस्था की है ताकि कार्यकर्ता और समर्थक पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुन सकें।

Comments

  1. Best Online Casino Sites in India - LuckyClub
    1. Vivo Gaming Casino 카지노사이트luckclub – Best Online Casino with Instant Play, Best Bitcoin Casino · 2. Cafe Casino – Best Online Casino with Free Spins.

    ReplyDelete

Post a Comment