नामांकन के दौरान अखिलेश यादव के साथ रामगोपाल यादव मौजूद रहेंगे तथा इनके अलावा अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव भी साथ रहेंगे।
मैनपुरी की जिस करहल सीट को अखिलेश यादव के लिए सेफ माना जा रहा है, वहां भी भाजपा उन्हें कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। भाजपा की ओर से अखिलेश के ही परिवार की सदस्य और हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं अपर्णा यादव को मैदान में उतारा जा सकता है।
5 राज्यों के चुनाव में आगे भी फिजिकल रैलियों पर रोक रहेगी या फिर अनुमति मिलेगी इस पर चुनाव आयोग की ओर से आज फैसला लिया जाएगा।
पांचों राज्यों में चुनाव की अधिसूचना लागू होने से अब तक फिजिकल कैंपेन नहीं हो सका है। कोरोना की तीसरी लहर फिलहाल कमजोर दिख रही है, लेकिन अब भी चुनाव आयोग की ओर से फिजिकल कैंपेन को मंजूरी मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी अपने डिजिटल कैंपेन की शुरुआत आज से करने जा रहा हैं, वह पश्चिम यूपी के कुछ जिलों को संबोधित करते हुए अपना भाषण देंगे, इनमें गौतमबुद्धनगर, बागपत, मुजफ्फरनगर आदि शामिल हैं। कई जगहों पर भाजपा ने एलईडी टीवी की व्यवस्था की है ताकि कार्यकर्ता और समर्थक पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुन सकें।
Best Online Casino Sites in India - LuckyClub
ReplyDelete1. Vivo Gaming Casino 카지노사이트luckclub – Best Online Casino with Instant Play, Best Bitcoin Casino · 2. Cafe Casino – Best Online Casino with Free Spins.