Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

SpiceJet और GoFirst ने समर सेल का किया ऐलान

SpiceJet and GoFirst announce summer sale
SpiceJet और GoFirst 2,500 रूपये के शुरूआती हवाई किराये के साथ सेल्स ऑफर ले कर आयी है | दोनों कंपनियां जून और सितम्बर के बीच की  उड़ानों के लिए डिस्काउंट रेट पर टिकट ऑफर कर रहीं हैं |

SpiceJet के लिए 23 अप्रैल तक सस्ते किराये पर टिकट की बुकिंग की जा सकती है और इस ऑफर में 20 जून से 25 सितम्बर के बीच यात्रा कर सकते हैं |

SpiceJet :- SpiceJet ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है, " इस गर्मी में कोई भी आपको घूमने से रोक नहीं पायेगा | यहां आप के लिए कुछ ऐसा है कि आप तुरंत अपना बैग पैक कर लेंगे | 

'#SpiceJet 'आप के लिए '#FLYAWAYSALE' पेश करती है | अब सिर्फ 2492 रूपये में अविश्वसनीय शुरूआती किराये पर घरेलू उड़ानों में अपने लिए टिकट बुक करा सकते हैं |

GoFirst :- GoFirst ने ट्वीट किया है कि ,"टिक-टॉक,टिक-टॉक, अपनी ट्रिप को पक्का कर लीजिए | 2490  रूपये के शुरूआती किरायों का मजा लीजिए |"

Vistara Airline :- Vistara Airline ने अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क पर समर टाइम सेल का ऐलान किया है | Vistara ने भी अपनी यात्रा श्रेणियों -इकॉनमी,प्रीमियम इकॉनमी और बिज़नेस के लिए सस्ते किरायों की पेशकश की है |


Comments

  1. Every now and again, we come throughout a casino that we advocate you avoid taking part in} on. We have a strict 25-step evaluation course of, a glance at} issues like a site’s software, promotions, how straightforward the banking course of is, security and extra. When any of these steps fall below our standards, the casino is added to our listing net sites|of websites} to avoid. In Ontario, four April 2022 saw the re-introduction of 1xbet korean the online gambling market. This became possible when the Canadian Criminal Code was amended to allow single-event wagering August 2021. The province is predicted to generate about $800 million in gross revenue per 12 months.

    ReplyDelete

Post a Comment