Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

TVS ने आज TVS NTORQ 125 XT को किया लॉन्च, इसमें हैं कई दमदार फीचर्स

TVS launched TVS NTORQ 125 XT today, it has many powerful features
TVS मोटर ने आज TVS NTORQ 125 XT को लॉन्च कर दिया है, TVS NTORQ 125 का यह नया वेरिएंट SmartXonnect कनेक्टिविटी के साथ आता है। 

इस स्कूटर में आपको कलर TFT और LCD कंसोल के साथ सेगमेंट-में पहला हाइब्रिड SmartXonnect फीचर शामिल है और इसके साथ ही यह स्कूटर 60 से ज्यादा हाई-टेक फीचर्स से लैस हैं।

इसमें वॉयस असिस्ट फीचर भी दिया गया है जो सीधे वॉयस कमांड स्वीकार कर सकता है। स्कूटर साइलेंट, स्मूद और बेहतर स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ TVS IntelliGO टेक्नोलॉजी से लैस है। 

इसके साथ ही इसमें हल्के, स्पोर्टियर व्हीलर दिए गए है जिससे बेहतर पर्फोर्मेंस मिलती है और पेट्रोल की भी बचत होती है। 

TVS NTORQ 125 XT में आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते है। इसके साथ ही स्कूटर में आपको फूड डिलीवरी स्टेटस को ट्रैक करने की सुविधा भी मिलती है। यह फीचर पहली बार किसी स्कूटर में दिया गया है। 

राइडर एंगेजमेंट पर मुख्य फोकस के साथ, TVS NTORQ 125 XT नए ट्रैफिक टाइम स्लाइडर स्क्रीन के साथ आता है जो आपको क्रिकेट और फुटबॉल स्कोर की जानकारी देता है। इसमें आप एक ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते हुए लाइव AQI, न्यूज और बहुत कुछ देख सकते है।

नई TVS NTORQ 125 XT को नियॉन ग्रीन में एक नई पेंट स्कीम के साथ लाया गया है जो इसे TVS NTORQ 125 लाइन-अप के अन्य वेरिएंट से अलग बनाती है। इसकी कीमत 1,02,823 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

Comments

  1. You can a glance at|try} our web site and be a part of up as a member for free, and have the prospect to win on line casino giveaways and other prizes. The other factor in a position to} do} is to purchase a couple of decks of taking part in} cards and practise within the consolation of your own home or hotel room. You will discover it won’t take you long to 안전사이트 get the hang of it and you’ll impress your folks very quickly. The squeezer, who is usually referred to as the ‘driver’, often carries the hopes of the desk on their back. Each bet, most gamers probably to|are inclined to} bet on the identical facet because the desk will come to a consensus on the prevailing pattern. However, this is not always the case as generally two different gamers will go head to head and try to out-squeeze each other.

    ReplyDelete

Post a Comment