Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

Force Motors Trax Cruiser 13 सीटर की बड़ी कार की कीमत छोटी कार के बराबर!

Force Motors Trax Cruiser 13 seater big car price equal to small car!
अगर आपका परिवार बड़ा है और आप कोई 7 सीटर या 8 सीटर कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपका यह फैसला काफी हद तक सही साबित हो सकता है | 

7 या 8 सीटिंग ऑप्शन वाली कारों में आप आराम से परिवार के साथ सफर कर पाएंगे, लेकिन इससे ज्यादा सीटिंग  कैपेसिटी वाली कोई कार आपको मिले तो क्या आप उसे खरीदना चाहेंगें? 

अगर हां तो आज हम आपको 13 सीटों वाली कार के बारे में जानकारी दे रहे हैं, यह Force Motors Trax Cruiser है, जो 10 सीटर (9+D) और 13 सीटर (12+D) ऑप्शन में आती है |

इंजन और कीमत :- इसमें 2596CC, BS-VI, 4 सिलेंडर, कॉमन रेल डीआई टीसीआईसी इंजन (डीजल) मिलता है और यह 67kW@3200rpm और 250 Nm@1400-2400rpm आउटपुट देता है, इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है | 

फोर्स मोटर्स ट्रैक्स क्रूजर की कीमत 16.08 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.00 लाख (ऑन-रोड, दिल्ली) तक जाती है | ट्रैक्स क्रूजर 4 वेरिएंट में आती है और डीजल में ट्रैक्स क्रूजर बेस मॉडल की कीमत 16.08 लाख रुपये है, इस कीमत पर कई 5 सीटर कार (साइज में छोटी) भी आती हैं लेकिन यह काफी बड़ी है |

13 सीटर का लेआउट :- इसके 13 सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाले मॉडल में एक व्यक्ति के बैठने की सीट ड्राइवर के बराबर में होती है, वही सेकेंड रो में बेंच सीट मिलती है, जिस पर 3 लोग बैठ सकते हैं | इसके बाद सबसे पीछे की ओर आमने-सामने वाली दो बेंच सीटें मिलती हैं, प्रत्येक बेंच सीट पर 4 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है, पीछे 8 लोग, बीच वाली रो में 3 लोग और सबसे आगे ड्राइवर सहित दो लोग बैठ सकते हैं, ऐसे कार में कुल मिलाकर 13 लोगों के लिए सीटिंग ऑप्शन होता है |

Comments