Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

कौन हैं Manasi Tata जो Toyota Kirloskar Motor की वाइस चेयरपर्सन चुनी गयी हैं

Who is Manasi Tata who has been elected as the Vice Chairperson of Toyota Kirloskar Motor
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर(TKM) कंपनी ने कहा है कि Manasi Tata ने तत्काल प्रभाव से कंपनी की नई वाइस चेयरपर्सन की जिम्मेदारी संभाल ली है, वह टाटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स की वाइस चेयरपर्सन भी होंगी |

TKM की बोर्ड मीटिंग में इस आशय से जुड़े प्रस्ताव को पारित किया गया और कंपनी के पूर्व वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस. किर्लोस्कर के निधन के बाद मानसी टाटा को वाइस चेयरपर्सन बनाने से जुड़े प्रस्ताव को बोर्ड ने स्वीकृति दी |

TKM के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के बाद मानसी कॉरपोरेट निर्णयों और स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन्स का अहम हिस्सा होंगी, वह हमेशा से बोर्ड की सक्रिय सदस्य रही हैं और TKM के लिए अपने पिता के विजन को आगे बढ़ाती रही हैं |

मानसी ने कहा, "टोयोटा किर्लोस्कर के साथ अपनी जर्नी को आगे बढ़ाने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं, मेरा मानना है कि लोगों को आगे रखने की मेरी व्यक्तिगत मान्यता के साथ हम अपने ग्राहकों के साथ-साथ सप्लायर्स से लेकर डीलर्स तक के पूरे सिस्टम के लिए सबसे अच्छी वैल्यू क्रिएट कर पाएंगे |"

अमेरिका के Rhode Island School of Design से ग्रेजुएट मानसी टाटा टोयोटा की मैन्यूफैक्चरिंग प्रक्रिया एवं जापान की वर्क कल्चर से पूरी तरह वाकिफ हैं, किर्लोस्कर बिजनेस साम्राज्य की पांचवीं पीढ़ी से आने वाली मानसी कलाप्रेमी हैं और अपने NGO 'केयरिंग विद कलर' के जरिए वह अपने इस पैशन को आगे बढ़ाती हैं तथा वह कर्नाटक के तीन जिलों में गवर्नमेंट स्कूल्स के साथ काम करती हैं |

मानसी टाटा ने 2019 में नोएल टाटा (रतन टाटा के सौतेले भाई) के बेटे नेविल टाटा से शादी की थी ये दोनों परिवार एक-दूसरे को दशकों से जानते हैं | टाटा ग्रुप की रिटेल इकाई Trent Limited की अगुवाई नोएल टाटा करते हैं और नेविल ट्रेंट ब्रांड के फूड वर्टिकल में काम करते हैं |

मानसी टाटा के पिता विक्रम किर्लोस्कर (64) का नवंबर 2022 में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था |

Comments