TKM की बोर्ड मीटिंग में इस आशय से जुड़े प्रस्ताव को पारित किया गया और कंपनी के पूर्व वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस. किर्लोस्कर के निधन के बाद मानसी टाटा को वाइस चेयरपर्सन बनाने से जुड़े प्रस्ताव को बोर्ड ने स्वीकृति दी |
TKM के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के बाद मानसी कॉरपोरेट निर्णयों और स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन्स का अहम हिस्सा होंगी, वह हमेशा से बोर्ड की सक्रिय सदस्य रही हैं और TKM के लिए अपने पिता के विजन को आगे बढ़ाती रही हैं |
मानसी ने कहा, "टोयोटा किर्लोस्कर के साथ अपनी जर्नी को आगे बढ़ाने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं, मेरा मानना है कि लोगों को आगे रखने की मेरी व्यक्तिगत मान्यता के साथ हम अपने ग्राहकों के साथ-साथ सप्लायर्स से लेकर डीलर्स तक के पूरे सिस्टम के लिए सबसे अच्छी वैल्यू क्रिएट कर पाएंगे |"
अमेरिका के Rhode Island School of Design से ग्रेजुएट मानसी टाटा टोयोटा की मैन्यूफैक्चरिंग प्रक्रिया एवं जापान की वर्क कल्चर से पूरी तरह वाकिफ हैं, किर्लोस्कर बिजनेस साम्राज्य की पांचवीं पीढ़ी से आने वाली मानसी कलाप्रेमी हैं और अपने NGO 'केयरिंग विद कलर' के जरिए वह अपने इस पैशन को आगे बढ़ाती हैं तथा वह कर्नाटक के तीन जिलों में गवर्नमेंट स्कूल्स के साथ काम करती हैं |
मानसी टाटा ने 2019 में नोएल टाटा (रतन टाटा के सौतेले भाई) के बेटे नेविल टाटा से शादी की थी ये दोनों परिवार एक-दूसरे को दशकों से जानते हैं | टाटा ग्रुप की रिटेल इकाई Trent Limited की अगुवाई नोएल टाटा करते हैं और नेविल ट्रेंट ब्रांड के फूड वर्टिकल में काम करते हैं |
मानसी टाटा के पिता विक्रम किर्लोस्कर (64) का नवंबर 2022 में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था |
Comments
Post a Comment