रिलायंस ग्रुप की Reliance Retail ने ऐलान किया है कि वो गुजरात की 100 साल पुरानी कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSD) और जूस बनाने वाली कंपनी Sosyo में 50 % हिस्सेदारी खरीदेगी |
Reliance Retail की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह अधिग्रहण RCPL को अपने बेवरेजेस पोर्टफोलियो को बढ़ाने में सक्षम बनाएगा तथा कंपनी में 50 % हिस्सेदारी रिलायंस अपने नाम करेगी और 100 साल पुरानी बेवरेजेस निर्माता कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स हजूरी फैमिली के पास कंपनी की शेष हिस्सेदारी बनी रहेगी |
Sosyo कार्बोनेटेड शीतल पेय (CSD) और जूस बनाने वाला लगभग 100 साल पुराना प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड है, इसकी शुरुआत साल 1923 में अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी द्वारा की गई थी | ये फर्म घरेलू शीतल पेय मार्केट में टॉप ब्रांड्स में से एक है और ये कंपनी गुजरात में Sosyo, Kashmira, Lemee, Ginlim, Runner, Opener, Hajoori Soda और S'eau जैसे ब्रांडों के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है तथा इस कंपनी के पास करीब 100 फ्लेवर हैं और अब इस फर्म ने देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस को अपनी 50 % हिस्सेदारी बेचने के लिए सौदा किया है |
रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने इस डील के बारे में कहा, 'ये जॉइंट वेंचर हमारी उस सोच को दिखाता है जिसके तहत हम देश के स्थापित ब्रांड्स और स्थानीय कारोबारों को ग्रोथ के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं, हम 100 साल पुरानी कंपनी सोस्यो की विरासत को अपने कंज्यूमर ब्रांड पोर्टफोलियो में जोड़ रहे हैं और हमें विश्वास है कि हमारे कंज्यूमर बेस और रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन की ताकत से सोस्यो को ग्रोथ का नया मूमेंटम मिलेगा |'
इस सौदे को लेकर अब्बास हजूरी ने कहा कि 'रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ इस साझेदारी में शामिल होकर हमें खुशी हो रही है, अपनी क्षमताओं को एक साथ मिलाकर हम भारत में सभी उपभोक्ताओं के लिए सोस्यो के अनूठे स्वाद वाले पेय उत्पादों को सुलभ बनाएंगे और पेय पदार्थों में हमारी लगभग 100 साल की यात्रा में यह एक निर्णायक क्षण है |'
Comments
Post a Comment