Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

नए Logo के साथ Campa Cola का छोटा पैक लॉन्च हुआ

Campa Cola small pack launched with new logo
मुकेश अंबानी ने पिछले साल कैंपा कोला को खरीदा था और अब मुकेश अंबानी FMCG कारोबार बढ़ाने और देश के 9 अरब डॉलर के सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में कब्जा करने के लिए बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं |

कैंपा कोला की प्राइस को पेप्सी और कोक की तुलना में 33 % सस्ती रखी गई है, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कैंपा कोला का नया लोगो, तेलगू पुश और IPL मैच में ताबड़तोड़ ब्रांडिंग के जरिए बिक्री बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है |

इस प्लानिंग से रिलायंस इंडस्ट्रीज कैंपा कोला के लिए देश के युवाओं में तेजी से जगह बना सकती है, कैंपा कोला ने सबसे पहले तेलगु भाषी मार्केट को कैप्चर करने की योजना बनाई है, क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट है |

कैंपा कोला की लॉन्चिंग प्राइस पेप्सी और कोक से 33 % कम कीमत पर की गई है और इसके साथ ही कैंपा कोला का एक नया लोगो लॉन्च किया गया है जिससे उसकी नई पहचान हो सके, अभी कुछ ही दिनों में देश में IPL मैच शुरू होने वाले हैं और कैंपा कोला को इस मौके पर लॉन्च कर रिलायंस इंडस्ट्रीज IPL की दीवानगी का फायदा उठाना चाहती है |

कैम्पा की 200ml वाले पैक की कीमत ₹10 रखी है जबकि पेप्सी और कोक की कीमत ₹15 है तथा इसी तरह कैंपा कोला के 500 ml वाले पैक की कीमत ₹20 रखी गई है जबकि कोक और पेप्सी की कीमत ₹26 है |

कैम्पा के 600 ml पैक की कीमत ₹25 रखी गई है जबकि कोका कोला और पेप्सी का यह बोतल ₹32 में आ रहा है तथा कैम्पा ने एक लीटर पैक ₹40में पेश किया है जबकि कोक और पेप्सी इसे ₹45 में बेचते हैं | कैम्पा के 2 लीटर पैक की कीमत ₹80 रखी गई है जबकि कोक/पेप्सी के 2 लीटर पैक की कीमत ₹95 है |

कोका कोला और पेप्सी के लिए अपने पैक की कीमत में तुरंत कटौती करना संभव नहीं है, इसकी वजह यह है कि पेप्सी और कोक ब्रांडिंग इतनी जबरदस्त है कि वह 20 से 33 % तक कीमत तुरंत कम नहीं कर सकते हैं |

कैंपा कोला की इस रणनीति से कोक और पेप्सी की बाजार हिस्सेदारी कम हो सकती है और कोका कोला ने तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में 200ml वाले कांच के बोतल की कीमत घटा दी है |

रिलायंस इंडस्ट्रीज की कोशिश यह है कि कैंपा कोला को नई पहचान और नए फ्रेश फेस के साथ लॉन्च किया जाए जिससे कि युवाओं में उसकी बेहतर ब्रांडिंग हो सके तथा IPL के मैच के दौरान गर्मियों में कोला की बिक्री बढ़ जाती है |

अगले 2 हफ्ते में IPL मैच शुरू होने वाले हैं और रिलायंस का जियो सिनेमा IPL मैचों की फ्री ब्रॉडकास्टिंग करने वाली है, इस बात पर कोई शक नहीं है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज जियोसिनेमा पर IPL देखने वाले लोगों को कैंपा कोला के ऐड से प्रभावित करने की कोशिश करेगी | 

Comments