कई साल से चल रहा नेटफ्लिक्स का Password Sharing प्रोसेस अब बंद होने जा रहा है, फ्रैंड और फैमिली के साथ जो आप नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करते थे, अब वो नहीं कर पाएंगे क्योंकि नेटफ्लिक्स ने इसे बंद कर दिया है |
स्ट्रीमिंग जायंट ने एक स्टेटमेंट में कहा कि 'जो लोग एक ही घर में रहते हैं, वो नेटफ्लिक्स यूज कर सकते हैं, चाहें फिर वो घर हो, बाहर हो या फिर छुट्टी पर गए हो, वो लोग नए फीचर्स जैसे कि Transfer Profile, Manage Access और Devices जैसे फायदे उठा सकते हैं |'
कंपनी ने आगे कहा कि 'हमने उन कस्टमर्स को मेल किया है जो अपनी फैमिली से बाहर पासवर्ड को शेयर कर रहे हैं |'
कंपनी ने कहा कि 'हमने देखा और समझा कि हमारे मेंबर्स के पास कई सारी एंटरटेनमेंट चॉइसेस हैं, इसी वजह से हम ज्यादा से ज्यादा नई फिल्मों और टीवी शोज पर इन्वेस्ट कर रहे हैं. ऐसे में आपके मर्जी, मन, मूड और भाषा के अनुसार जो लोग भी नेटफ्लिक्स देख रहे हैं, उन्हें इस पर काफी कुछ इंटरेस्टिंग दिखेगा |'
.png)
Comments
Post a Comment