Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

14% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ये IPO

This IPO was listed at 14% premium

घरेलू शेयर बाजार में एक और कंपनी ने एंट्री कर ली है और एंट्री के पहले दिन ही इस कंपनी ने निवेशकों को शानदार कमाई का मौका दिया है |

आज 20 सितंबर 2023 बुधवार को BSE और NSE पर ये शेयर IPO के इश्यू प्राइस के मुकाबले 14% प्रीमियम के भाव पर लिस्ट हुआ है, ऐसे में जो लोग इस IPO के सफल बिडर रहे हैं, उन्हें पहले दिन ही 14% का मुनाफा हुआ है |

NSE पर ये स्टॉक इश्यू प्राइस के मुकाबले 14% प्रीमियम भाव यानी 1,180 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ हैं जबकि, BSE पर ये स्टॉक 1,179 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ, इसका इश्यू प्राइस 1,035 रुपए प्रति शेयर पर था |

मार्केट एक्सपर्ट्स ने RR Kabel IPO की लिस्टिंग पर कहा कि IPO में हमने लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह दी थी, फिलहाल शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सलाह है कि वे 1075 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं | 


RR Kabel का IPO 13 से 15 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इस IPO का इश्यू प्राइस 1035 रुपए प्रति शेयर कंपनी ने रखा था तथा लॉट साइज 14 शेयर का था जिसमें न्यूनतम निवेश 14,490 रुपए का था |

इस कंपनी की शुरुआत साल 1995 में Ram Ratna Agro-Plast Limited नाम से हुई थी, जिसे साल 2000 में बदलकर RR Kabel कर दिया गया | RR Kabel देश की दिग्गज कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कंपनियों में शुमार है, जो वायर्स एंड केबल्स और FMCG के सेगमेंट में है तथा देश के वायर्स एंड केबल्स मार्केट में 5% मार्केट शेयर के साथ 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है और RR Kabel की 74 % आय B2C सेल्स चैनल से आती है |

RR Kabel का देशभर में मजबूत डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क है, जिसमें 3,450 डिस्ट्रिब्युटर्स, 3,656 डीलर्स और 114,851 रिटेलर्स शामिल हैं तथा कंपनी के पास 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है |

 

Comments