घरेलू शेयर बाजार में एक और कंपनी ने एंट्री कर ली है और एंट्री के पहले दिन ही इस कंपनी ने निवेशकों को शानदार कमाई का मौका दिया है |
आज 20 सितंबर 2023 बुधवार को BSE और NSE पर ये शेयर IPO के इश्यू प्राइस के मुकाबले 14% प्रीमियम के भाव पर लिस्ट हुआ है, ऐसे में जो लोग इस IPO के सफल बिडर रहे हैं, उन्हें पहले दिन ही 14% का मुनाफा हुआ है |
NSE पर ये स्टॉक इश्यू प्राइस के मुकाबले 14% प्रीमियम भाव यानी 1,180 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ हैं जबकि, BSE पर ये स्टॉक 1,179 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ, इसका इश्यू प्राइस 1,035 रुपए प्रति शेयर पर था |
मार्केट एक्सपर्ट्स ने RR Kabel IPO की लिस्टिंग पर कहा कि IPO में हमने लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह दी थी, फिलहाल शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सलाह है कि वे 1075 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं |
RR Kabel का IPO 13 से 15 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इस IPO का इश्यू प्राइस 1035 रुपए प्रति शेयर कंपनी ने रखा था तथा लॉट साइज 14 शेयर का था जिसमें न्यूनतम निवेश 14,490 रुपए का था |
इस कंपनी की शुरुआत साल 1995 में Ram Ratna Agro-Plast Limited नाम से हुई थी, जिसे साल 2000 में बदलकर RR Kabel कर दिया गया | RR Kabel देश की दिग्गज कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कंपनियों में शुमार है, जो वायर्स एंड केबल्स और FMCG के सेगमेंट में है तथा देश के वायर्स एंड केबल्स मार्केट में 5% मार्केट शेयर के साथ 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है और RR Kabel की 74 % आय B2C सेल्स चैनल से आती है |
RR Kabel का देशभर में मजबूत डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क है, जिसमें 3,450 डिस्ट्रिब्युटर्स, 3,656 डीलर्स और 114,851 रिटेलर्स शामिल हैं तथा कंपनी के पास 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है |
Comments
Post a Comment