Skip to main content

केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Munda ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का झारखंड में किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...

यह विदेशी कंपनी भारत में करेगी दोगुना Investment, लोगों को मिलेगा Job

This foreign company will double investment in India, people will get jobs
भारत में कई प्लांट लगाकर काम काज कर रही एप्पल की सबसे बड़ी सप्लायर फॉक्सकॉन अगले 1 साल में भारत में अपना निवेश दोगुना करने की बात कर रही है |

खबर है कि फॉक्सकॉन भारत में अपना निवेश और लोगों को जॉब की संख्या में 100 % की वृद्धि करने जा रहे हैं, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने भारत पर बड़ा दांव खेलते हुए अपना निवेश और स्टाफ की संख्या दोगुना करने की योजना बनाई है |

कंपनी एक साल में 600 मिलियन डॉलर का निवेश सिर्फ कर्नाटक में करने जा रही है और चीन से अपने कारोबार को भारत शिफ्ट करने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत फॉक्सकॉन ने भारत पर बड़ा दांव खेलने का फैसला किया है |

भारत में फॉक्सकॉन के स्टाफ की संख्या 40 हजार के करीब है और फॉक्सकॉन भारत में चिप की फैक्ट्री लगाने पर भी गंभीरता से कामकाज कर रही है | भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट को देखकर दुनिया भर की कंपनियां आश्चर्यचकित हैं और भारत की बढ़ती GDP ग्रोथ का फायदा उठाने और चीन से अपने मैन्युफैक्चरिंग देश को शिफ्ट करने के तहत फॉक्सकॉन ने भारत पर बड़ा दांव खेलने का फैसला किया है |

फॉक्सकॉन ने कहा है कि चीन प्लस वन रणनीति के तहत वह भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की संख्या बढ़ाने पर गंभीरता से कामकाज कर रही है | चीन और अमेरिका में बढ़ती तनातनी के कारण फॉक्सकॉन का भारत पर शिफ्ट बढ़ा है |

भारत में फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि वी ली ने लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि कंपनी भारत में कारोबार को दोगुना करने जा रही है |

फॉक्सकॉन कंपनी की निवेश योजनाओं में बंगलूरू में 300 एकड़ की एक साइट भी शामिल है, जिसमें आईफोन की असेंबलिग होने की संभावना है तथा इस प्लांट से लगभग 100,000 लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है |

एपल और अन्य अमेरिकी ब्रांड यह चाहते हैं कि उनके चीनी सप्लायर भारत, इन्डोनेशिया और वियतनाम जैसे वैकल्पिक स्थानों पर अब कारोबार शुरू करें और लियू ने कहा कि कंपनी देश में और विस्तार करने के शुरुआती चरण में है जो अगले साल भर में रफ्तार पकड़ सकता है | 

Comments