खबर है कि फॉक्सकॉन भारत में अपना निवेश और लोगों को जॉब की संख्या में 100 % की वृद्धि करने जा रहे हैं, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने भारत पर बड़ा दांव खेलते हुए अपना निवेश और स्टाफ की संख्या दोगुना करने की योजना बनाई है |
कंपनी एक साल में 600 मिलियन डॉलर का निवेश सिर्फ कर्नाटक में करने जा रही है और चीन से अपने कारोबार को भारत शिफ्ट करने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत फॉक्सकॉन ने भारत पर बड़ा दांव खेलने का फैसला किया है |
भारत में फॉक्सकॉन के स्टाफ की संख्या 40 हजार के करीब है और फॉक्सकॉन भारत में चिप की फैक्ट्री लगाने पर भी गंभीरता से कामकाज कर रही है | भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट को देखकर दुनिया भर की कंपनियां आश्चर्यचकित हैं और भारत की बढ़ती GDP ग्रोथ का फायदा उठाने और चीन से अपने मैन्युफैक्चरिंग देश को शिफ्ट करने के तहत फॉक्सकॉन ने भारत पर बड़ा दांव खेलने का फैसला किया है |
फॉक्सकॉन ने कहा है कि चीन प्लस वन रणनीति के तहत वह भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की संख्या बढ़ाने पर गंभीरता से कामकाज कर रही है | चीन और अमेरिका में बढ़ती तनातनी के कारण फॉक्सकॉन का भारत पर शिफ्ट बढ़ा है |
भारत में फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि वी ली ने लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि कंपनी भारत में कारोबार को दोगुना करने जा रही है |
फॉक्सकॉन कंपनी की निवेश योजनाओं में बंगलूरू में 300 एकड़ की एक साइट भी शामिल है, जिसमें आईफोन की असेंबलिग होने की संभावना है तथा इस प्लांट से लगभग 100,000 लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है |
एपल और अन्य अमेरिकी ब्रांड यह चाहते हैं कि उनके चीनी सप्लायर भारत, इन्डोनेशिया और वियतनाम जैसे वैकल्पिक स्थानों पर अब कारोबार शुरू करें और लियू ने कहा कि कंपनी देश में और विस्तार करने के शुरुआती चरण में है जो अगले साल भर में रफ्तार पकड़ सकता है |
Comments
Post a Comment