आज से सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड का IPO ओपन हो गया है और रिटेल निवेशक इस IPO में 22 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी इस IPO के जरिए ₹730 करोड़ जुटाना चाहती है तथा 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹366-₹385 तय किया है और रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट यानी 38 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹385 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,630 इन्वेस्ट करने होंगे।
सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹190,190 खर्च करने होंगे।
Signature Global लिमिटेड IPO के डिटेल्स :-
ओपनिंग डेट :- 20 सितंबर
क्लोजिंग डेट :- 22 सितंबर
प्राइस बैंड :- ₹366-₹385
लॉट साइज :- 38 शेयर
शेयर अलॉटमेंट :- 27 सितंबर
रिफंड :- 29 सितंबर
शेयर क्रेडिट :- 03 अक्टूबर
लिस्टिंग :- 04 अक्टूबर
Comments
Post a Comment