केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री Arjun Munda ने खूंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा, जिसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने और हमारे किसानों की आय बढ़े। किसानों को गर्व से यह कहने का मौका मिले कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि हम मजबूत हैं और हमारे माध्यम से हमारा देश भी सशक्त है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा, खूंटी में आयोजित इस मेले में पूर्वी राज्यों के हजारों किसान शामिल हुए हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से कैसे जोड़ा जाए, उनकी आय बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, कृषि संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कैसे हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस वृहद मेले का आयोजन किया गया है...
साड़ी की बिक्री करने वाली हैदराबाद बेस्ड कंपनी साईं सिल्क का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 20 सितंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ है |
इस IPO को 22 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा और साईं सिल्क दक्षिण भारत में एथनिक अपैरल और खासकर साड़ी की बिक्री करने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में शुमार है |
स्टॉक मार्केट के एनालिस्ट्स ने इंवेस्टर्स को इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है, क्योंकि इसकी वजह ये है कि महिलाओं के एथनिक वियर सेग्मेंट में कंपनी का काफी अधिक दबदबा है और पिछले कुछ साल में इस कंपनी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है |
कंपनी ने इस इश्यू के लिए 600 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए हैं तो वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS)के जरिए 2.7 करोड़ शेयर अवेलेबल होंगे और इस तरह साईं सिल्क के IPO का टोटल साइज 1201 करोड़ रुपये है |
इस IPO के लिए कंपनी ने 210-222 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इस IPO के तहत 67 शेयरों का लॉट साइज तय किया है, इसका मतलब ये है कि इस IPO पर दांव लगाने के लिए आपको कम-से-कम 14,874 रुपये की जरूरत होगी |
कलामन्दिर, Vara Mahalakshmi Silks, मन्दिर और केएलएम फैशन मॉल जैसे चार स्टोर फॉर्मेट में साईं सिल्क्स मार्केट के विभिन्न सेग्मेंट्स के लिए प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है और इन स्टोर्स के जरिए कंपनी प्रीमियम एथनिक फैशन, मध्य आयवर्ग वालों के लिए एथनिक फैशन से जुड़े प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है |
कंपनी दक्षिण भारत में अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है और इसके साथ ही यह कंपनी महिलाओं के एथनिक वियर और खासकर साड़ी के सेग्मेंट में अपनी मार्केट लीडरशिप की स्थिति बनाए रखना चाहती है |
मार्केट ऑब्जर्वर्स का मानना है कि ग्रे मार्केट में साईं सिल्क का IPO 7 रुपये के GMP के साथ अवेलेबल है तथा इस IPO का GMP पूर्व के सत्र की तरह स्थिर बना हुआ है |
Comments
Post a Comment